शराब को लेकर डीजीपी ने एसआई आर एस नेताम और एक एएसआई रमेश बेहरा को सस्पेंड कर दिया
रायगढ़। आबकारी विभाग ने जहां आज कोतवाली थाना क्षेत्र के रेल्वे बंगला पारा स्थित एक मकान में चल रहे . दिगर प्रांतो के सस्ते शराब को अच्छे ब्रांड की बोतलो में पैक कर खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है वही इस मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के नाक के नीचे चल रहे शराब के अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को नही लगने से डीजीपी अवस्थी ने इस मामले में एक एसआई आर एस नेताम और एक एएसआई रमेश बेहरा को सस्पेंड कर दिया है. डीजीपी डीएम अवस्थी के इस कार्रवाही से पूरे पुलिस महकमा में हडकम्प मच गया है.