
धमतरी: मगरलोड झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालुचुआ में तीन दंतैल हाथियों ने एक कमार महिला को पटककर मार डाला है। महिला का शव तीन अलग अलग स्थानों में पड़ा मिला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला मगरलोड थाना इलाके का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भालुचुआ के कमार पारा निवासी कमला बाई कमार 61 वर्ष का पति पपीत राम के साथ सोमवार की रात्रि विवाद हुआ था। आये दिन के झगड़े से परेशान होकर कमला बाई गाँव के प्रमुख लोगों को बुलाने निकली थी.. तभी देर रात 12 बजे के लगभग निस्तारी तालाब के पास दंतैल हाथियों के दल में से एक हाथी ने कमला बाई को पटक -पटक मार डाला। जिससे महिला के शरीर के कई टुकड़े हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही केरेगांव रेंजर, उत्तर सिंगपुर वन विभाग टीम व मगरलोड पुलिस पहुँची। सुबह महिला की शव को इकट्ठा कर मर्ग कायम कर पीएम के लिये भेज दिया गया…



