दरिंदे की हवस से जानवर भी नहीं बच पाए! घर के पास से नहीं गुजरती थीं महिलाएं, जानिए वहशीयत की कहानी

आरोपी बचपन से ही अपराधी प्रवृ्त्ति का रहा है और बचपन में ही उसने चोरी आदि करनी शुरू कर दी थी. आरोपी अपने मां-बाप, बूढ़ी दादी और भाई के साथ भी मारपीट करता था. इसके साथ ही वह गांव की लड़कियों, महिलाओं पर भी गंदी नजर रखता था.

आरोपी का वहशीपन यहीं नहीं रुका और वह भैंस, बकरी जैसे जानवरों के साथ भी गंदा काम करते पकड़ा गया था. उसकी इन्हीं हरकतों से तंग आकर 5 साल पहले उसके बड़े भाई ने उसका पैर भी का दिया था. हालांकि इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. दैनिक  आरोपी के माता पिता भी उसकी हरकतों से तंग आकर गांव छोड़कर जा चुके हैं. वहीं बड़ा भाई भी अलग रहता है. आरोपी फिलहाल अपनी दादी के साथ ही रह रहा था.

तीन शादी कर चुका आरोपी
आरोपी अब तक 3 शादियां कर चुका है. पहली पत्नी की शादी के एक साल बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. गांववालों का आरोप है कि आरोपी ने उसकी हत्या की थी. दूसरी पत्नी शादी के दो दिन बाद ही घर छोड़कर भाग गई थी. वहीं तीसरी पत्नी की शादी के डेढ़ साल बाद डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी.

रेप के बाद की बच्ची की हत्या
बता दें कि शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में बीती 14 जनवरी को एक बच्ची लापता हो गई थी. परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो पुलिस में इसकी सूचना दी गई. अगले दिन 15 जनवरी को आरोपी की दादी जब राशन में मिले अनाज को बिंडा (अनाज रखने वाली जगह) में रख रही थी, तभी उन्हें बिंडा में लापता बच्ची का शव बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ही बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को बिंडा में छिपा दिया था.

बच्ची के परिजनों की मांग है कि आरोपी को फांसी दी जाए. यहां तक की आरोपी की दादी ने भी उसे फांसी देने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button