दर्दनाक हादसा, कुएं में जा गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, देखते ही देखते बिछ गई लाशें

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बारितयों से भरी बोलेरो कुएं में जा गिरी। वाहन में सवार 7 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी बताया जा रहा है। वहीं इस भीषण दुर्घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की खबर प्राप्त होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बृहस्पतिवार तड़के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के कोडामऊ के पास हुआ है। आरम्भिक जांच में सामने आया है कि यह बारात पास के ही गांव भाजीपानी गई हुई थी, ड्राइवर कार को तेज गति में दौड़ा रहा था। अंधेरा होने के चलते गाड़ी से उसने कंट्रोल खो दिया तथा सड़क किनारे बने एक कुएं में बोलेरो जा गिरी। स्थानीयों लोगों ने जब गाड़ी को कुएं में गिरा देखा तो पुलिस एवं एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया गया। कड़ी मेहनत के पश्चात् पुलिस टीम ने सातों शव एवं बोलेरो कुएं से निकाली।

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा-छिंदवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटना में 7 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिली। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। चोटिल व्यक्तियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

दुर्घटना में मरने वालों के नाम:-
1.राजकुमार (40 साल)
2. रंजीत (35 साल)
3. अजय (32 साल)
4.सागर उर्फ शिवपाल (31 साल)
5. सचिन (19 साल)
6.रामनाथ
7. दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती (3 साल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button