
दल से बिछड़कर गाँव में पहुँचा हाथी का बच्चा, ग्रामीणों में बना आकर्षण का केंद्र, सूचना पर वन अमला पंहुचा मौके पर…..
मामला जशपुर जिला के तपकरा वन परिक्षेत्र के समडमा गांव का जहां हाथी के शावक के पंहुचने के बाद ग्रामीणों की उत्सुकता बढ़ गई और देखते ही देखते ग्रामीण नन्हे शावक के साथ खेलने लग गए।ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पंहुच गया है। हाथी के बच्चे को हाथियों के दल के पास ले जाने की तैयारी की जा रही है। दल से बिछड़कर गाँव में हाथी के बच्चे के पंहुचने से ग्रामीणों ने उसके साथ खेलना शुरु कर दिया।गौरतलब है कि इन दिनों जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल में कई शावक हैं।जिसमें से एक शावक बिछड़कर गांव में पंहुच गया।फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला शावक को जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहा है।