
आम आदमी पर महगाई की मार
आम आदमी पर महंगाई की मार और पड़ने वाली है । आज से जरूरत की कई चीजें महंगी होने जा रही हैं । महंगाई का असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा । रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले वस्तु महंगा हो गया है । सरकार ने दही-लस्सी, दूध, मक्खन, से लेकर खाने पीने के सामानों पर GST लगा दी है । दूध से बने पैक्ड प्रोडक्ट को पहली बार जीएसटी के दायरे में लाया गया है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में दूध के प्रोडक्ट को पहली बार GST में शामिल करने का फैसला लिया गया था । आज से खाने पीने के साथ अस्पताल में इलाज कराना भी महंगा हो जाएगा । अस्पताल में जिन कमरों का किराया 5000 रुपये से ऊपर है उस पर सरकार जीएसटी वसूलेगी । पहले ये GST के दायरे से बाहर था ,लेकिन हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इसे भी जीएसटी के दायरे में लाया गया है ।