
दहेज नहीं मिला तो हैवानियत की हदें की पार, तार से गला घोंटा, सिर पर हथौड़ा मारकर की ऐसी हरकत
मेरठ । यूपी के मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके में पति-पत्नी की लाश मामले में जो सच्चाई सामने आई है। उसे सुनकर लोग हैरान है। पति पत्नी के साथ ऐसा गलत बर्ताव कर मौत के घाट उतारेगा, ये सोचकर भी लोग हैरान परेशान हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि घरेलू कलह के चलते दुकानदार पति ने अपनी पत्नी का तार से गला घोंटा।
इसके बाद सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किराना दुकानदार शावेज की डेढ़ साल पहले ही मेरठ की शाहपीर गेट की ही रहने वाली शीबा से शादी हुई थी। सीओ के मुताबिक, शावेज और शीबा का आपस में मन-मुटाव और विवाद होता रहता था। शुरुआती जांच में ही इनकी मौत का कारण सामने आ गया था। यह लोग थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और फिलहाल लिसाड़ी गेट इलाके में रह रहे थे। शावेज किराए के घर में ही छोटी सी किराना दुकान चलाता था।
ग्राहकों और पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई नहीं नजर आया। इसके बाद पड़ोसी छत के रास्ते से घर में घुसे तो देखा महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ था और शावेज़ का शव फांसी पर लटका हुआ था। ससुराल पक्ष का कहना है दहेज को लेकर हत्या की गई है।