छत्तीसगढ़न्यूज़

दामाखेड़ा मामले में एक नाबालिक सहित 16 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार स्थिति शांतिपूर्ण

बलौदा बाजार = जिले के ग्राम दामाखेड़ा में दीपावली त्यौहार के दौरान गांव में फटाका फोड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एक नाबालिक सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम दामाखेड़ा के ही रहने वाले हैं। ग्रामीण एकत्रित होकर लाठी- डण्डा के साथ दामाखेड़ा आश्रम में पहुँचे थे उन लोगों ने  अपमानजनक शब्दो का प्रयोग किया गया !जिस पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 191(2),191(3),190,331,296,351(3),298 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण में चश्मदीद साक्षी, गवाहो के कथन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में शामिल आरोपियों (01). दुर्गेश देवांगन, (02). भुवनेश्वर देवांगन, (03). प्रताप साहू, (04). हरि साहू, (05). अजय साहू, (06). राकेश कुमार ध्रुव, (07). चाँद कुमार ध्रुव, (08). आशीष कुमार ध्रुव, (09). रामअवतार ध्रुव, (10). अर्जुन निर्मलकर, (11). देवलाल @मोनू वर्मा , (12). पुरन देवांगन , (13). किशन देवांगन , (14). दुजराम देवांगन, (15). ओमप्रकाश देवांगन , (16) रेखा देवांगन कुल 16  आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं 1 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है ! ग्राम दामाखेड़ा में शांति व्यवस्था हेतु बल तैनात किया गया है एवं क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है एवं हालात शांतिपुर्ण है।
बता दे कि दामाखेड़ा कबीर आश्रम में पटाखा फोड़ने की विवाद को लेकर काफी बवाल हुआ था
सूचना मिलते ही गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह, बलौदाबाजार एसपी सहित कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात 2 बजे पहुंचकर उन्होंने कबीरपंथी धर्मगुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से मुलाकात की और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
जिसको लेकर गृह मंत्री समेत पुलिस के आला अधिकारी दामाखेड़ा पहुंचे थे,, फिलहाल गांव में माहौल शांतिपूर्ण है एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button