
दिग्गजों के राज्यसभा के रास्ते पर अड़ंगा बन गई कांग्रेस की नई नीति, छत्तीसगढ़ से कौन जाएगा सदन तक?
रायपुर: कांग्रेस की नई नीति कई दिग्गजों का राज्यसभा जाने के रास्ते में अड़ंगा बन गई है। अब ऐसी चर्चा है कि छ्त्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए अब तक के सभी संभावित दावेदार से अलग कोई नया चेहरा आ सकता है। ऐसी भी चर्चा है कि कांग्रेस साहू या सतनामी समाज से किसी को राज्यसभा भेज सकती है।
राज्यसभा के कई दावेदार
कांग्रेस से विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर की थी। इसके अलावा पूर्व सांसद पीआर खुटे ने सतनामी समाज के प्रतिनिधि के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है। प्रदेश पदाधिकारी गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, साहू समाज से अजय साहू का नाम भी राज्यसभा के लिए सामने आया है। ये सभी पहले ही किसी न किसी पद पर हैं।
सीएम भूपेश बघेल 29 या 30 मई को जाएंगे दिल्ली
बस्तर के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 या 30 मई को दिल्ली जाएंगे और इस संबन्ध में हाईकमान से चर्चा कर दो नाम फाइनल करेंगे। इधर आज तीन दिन गुजर जाने के बाद भी किसी ने नामांकन जमा नहीं किया है ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि आखरी दिन कांग्रेस अपने दोनों प्रत्याशियों की घोषणा करके नामांकन जमा करेगी। भाजपा ने अब तक राज्यसभा में अपना प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय नहीं लिया है।