बिना परमिट और अधिक क़ीमत पर शराब बेचे जाने का मामला सदन में उठा

 

बीजेपी विधायक नारायण चंदेल में उठाया मामला, कहा-मदिरा प्रेमियों ने कहा जो शराब बिक रहा है, वह पिकअप नहीं ले रहा.

अवैध शराब मामले में कई लोग पकड़े गए लेकिन बग़ैर जुर्म दर्ज किये छोड़ दिया गया.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा-

कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. जांजगीर ज़िले में शराब में पानी मिलाने की शिकायत आई थी. वहाँ ज़िम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड किया गया है. रायगढ़ ज़िले में भी पानी मिलाने के पाँच प्रकरण आए थे. ज़िम्मेदार लोगों पर सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है.

नारायण चंदेल ने कहा कि महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों से अवैध शराब राज्य में खपाई जा रही है.

मंत्री लखमा बोले-जहां जहां से शिकायतें आती हैं, वहाँ कार्रवाई करते हैं.
आबकारी मंत्री ने कहा रायगढ़ और जांजगीर में पानी मिलाए जाने की शिकायत पर ज़िला स्तर के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- मंत्री ने पानी मिलाए जाने की शिकायत को सही माना है. शराब में पानी मिलाने की जाँच की क्या प्रक्रिया है?

मो अकबर ने कहा कि हाईड्रोमीटर से जाँच की जाती है.

बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि सभी शराब दुकानों में शराब की दो अलग अलग पेटी रखी जाती है. एक पेटी परमिट वाली होती है और दूसरी पेटी बग़ैर परमिट वाली. 25 फ़ीसदी परमिट की शराब और 75 फ़ीसदी बग़ैर परमिट की शराब बेची जा रही है.

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा- गौरेला पेंड्रा ज़िला बने दो साल हो गए है लेकिन शराब दुकानों का संचालन बिलासपुर से हो रही है. ऐसे में ज़िला बनाने का क्या औचित्य? बॉर्डर का ज़िला है. वहाँ अमला नहीं बैठेगा तो अवैध शराब की तस्करी बढ़ सकती है.

आबकारी मंत्री की तरफ़ से मंत्री मो. अकबर ने कहा कि विभागीय सेटअप बैठेगा तो संचालन उसी ज़िले से शुरू हो जाएगा.

बिना परमिट और अधिक क़ीमत पर शराब बेचे जाने का मामला सदन में उठा

बीजेपी विधायक नारायण चंदेल में उठाया मामला, कहा-मदिरा प्रेमियों ने कहा जो शराब बिक रहा है, वह पिकअप नहीं ले रहा.

अवैध शराब मामले में कई लोग पकड़े गए लेकिन बग़ैर जुर्म दर्ज किये छोड़ दिया गया.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा-

कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. जांजगीर ज़िले में शराब में पानी मिलाने की शिकायत आई थी. वहाँ ज़िम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड किया गया है. रायगढ़ ज़िले में भी पानी मिलाने के पाँच प्रकरण आए थे. ज़िम्मेदार लोगों पर सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है.

नारायण चंदेल ने कहा कि महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों से अवैध शराब राज्य में खपाई जा रही है.

मंत्री लखमा बोले-जहां जहां से शिकायतें आती हैं, वहाँ कार्रवाई करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button