
जशपुर बगीचा -:- आपको बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक केंद्र की मोदी सरकार के बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा कर लोगों को मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है वहीं जशपुर जिला के विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत कुटमा में भी जशपुर जिला प्रभारी तारकेश्वर सिंह और ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री फुलवरिया भगत और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बगीचा के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, उपाध्यक्ष रूप कुमार यादव / गंगाधर यादव/ राधेश्याम जी, महामंत्री रामजी भगत / राजेंद्र गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विशाल पदयात्रा निकाल कर छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं को बताते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार की बढ़ती मंहगाई पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थ की बेतहाशा वृद्धि पर जमकर हल्ला बोला।