
⏺️ थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 348/22 धारा 454, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती गीता देवी प्रजापति पति जगन्नाथ प्रजापति निवासी जुहनीडाड़ थाना-जषपुर दिनांक 23-10-22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर अंदर चार्जिंग में लगे रियल मी सी-11 मोबाइल फोन को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जषपुर में अपराध क्रमांक 348/22 धारा 454, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। ➡️थाना-जषपुर पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी षिवचरण पंडित निवासी जुहनीडाड़ थाना-जषपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किये मोबाइल रियल मी सी-11 मोबाइल फोन को अपने घर से निकालकर पेष करने पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं आरोपी षिवचरण पंडित उम्र 28 वर्ष निवासी जुहनीडाड़ थाना-जषपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 27-10-22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने तथा चोरी हुई मोबाइल फोन जप्त करने में प्रधान आरक्षक क्रमांक 347 मनोज कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक क्रमांक 362 धर्मेन्द्र राजपूत, आरक्षक क्रमांक 596 शोभनाथ, आरक्षक क्रमांक 378 विनोद तिर्की, आरक्षक क्रमांक 471 मुकेष सिंह, आरक्षक क्रमांक 216 तरूण पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा है।