मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहा आरोपी, कोसीर पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़। कोसीर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक समयलाल सोनवानी हमराह आरक्षक के साथ ग्राम भ्रमण लॉकडाउन ड्यूटी पर थे । ग्राम मल्दा में पेट्रोलिंग स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम दहिदा का गंगा राम बनज अपने मोटर सायकल में महुआ शराब लेकर ग्राम नावापारा की ओर बिक्री करने गया है सूचना पर कोसीर पुलिस ग्राम नावापारा प्राथमिक शाला के पास संदेही का इंतेजार किया गया, कुछ देर पश्चात् ग्राम दहिदा का गंगा राम बनज अपने मोटर सायकल में HF Dulux CG-13 AR- 4128 में शराब लेकर आता मिला । आरोपी गंगा राम बनज पिता राजा राम बनज उम्र 31 वर्ष साकिन दहिदा थाना कोसीर के पास से दो 5-5 लीटर वाली प्लास्टिक की जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ आरोपी से अवैध शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 32(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई
है ।