
आप की आवाज 9425523689
खेरागढ़ 29 नवंबर। कलेक्टर डॉ जगदीश कुमार सोनकर ने आज समाज कल्याण विभाग खैरागढ़ छूईखड़ान गंडई दिब्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत महेंद्र वर्मा श्रीमती उषा वर्मा ग्राम गर्रापार मुढीपार, योगिलाल साहु श्रीमती मंजू साहू ग्राम सलोनी को 1=1लाख कुल 2लाख रुपए का चेक प्रदाय किया गया इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर टी पी साहू प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण गणेश राम वर्मा उपस्थित रहे
