
दिव्यांग बहन ने समाजसेवीयो को बांधी रक्षासूत्र
दिव्यांग बहन ने समाजसेवीयो को बांधी रक्षासूत्र*
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा:- भाई बहन का प्यार का पर्व रक्षाबंधन का त्यौहार है। ग्राम पंचायत करचाली पहुंचकर दिव्यांग कुमारी मीरा साहू से राखी बंधवाने पहुंचे समाजसेवी। इस पर्व पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती है, इस रक्षा सूत्र के रूप में बनती है, की जब बहन कोई भी विषम परिस्थिति में हो या विपत्ति में होता है तब भाई उसकी रक्षा करती है। समाजसेवी पटेल ने कहा कि हर वर्ग के दिव्यांग को अपने सगे भाई बहन से बढ़कर मानता हूं, ऐसे कहते हुए मानवता का परिचय दिया।दिव्यांग का पिता पीलालाल साहू माता हेमलता साहू थे।इस पावन पर्व पर समाजसेवी मनोज पटेल, रेखराम ध्रुव, जनक साहू, मोहन यादव ग्राम का बुजुर्ग बाबूराम ध्रुव पहुंचे थे।