दिसंबर बीतने को है, बारदाना की सप्लाई नहीं हुई, हो रही परेशानी : भूपेश बघेल
रायपुर : कांग्रेस आज अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण किया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे।
स्थापना दिवस पर सीएम ने कहा कि देश की सेवा में कांग्रेस पार्टी हमेशा आगे रही है। देश के लिए कांग्रेस ने त्याग और बलिदान दिए हैं। देश में शांति और सद्भाव ही कांग्रेस पार्ट की परंपरा है। वहीं आज अपने विचारधारा व परंपराओं को क़ायम रखने की शपथ ली है।
बारदाने की कमी को लेकर बोले सीएम बघेल
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारदाने की कमी को लेकर बयान दिया। सीएम ने कहा कि एफसीआई में चावल उपार्जन अनुमति नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। दिसंबर बीतने को हैए बारदाना की सप्लाई नहीं हुई। इससे धान ख़रीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं होगा। लगभग 40 लाख मेट्रिक टन धान ख़रीदी हो गई है। आगे कहा कि बारदाने की कमी को लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्री से पत्र और टेलीफोनिक चर्चा हुई है। वहीं ज़रूरत पड़ी तो केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात भी करेंगे।