
दीपावली पर सक्रिय हुआ खाद्य विभाग, लिया मिठाइयों का सैंपल
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – दीपावली से पहले खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।सोमवार को पहले चरण में ग्राम मोरगा के जयसवाल भोजनालय से लड्डू और पेड़ा का जांच हेतु नमूना लिया गया। और मारुति नंदन डेली नीड्स में लाइसेंस प्रदर्शित नहीं होने के कारण नोटिस दिया गया। अन्य दुकानों की भी जांच की गई। जिसमें कोरबा शहर स्थित इंदौर स्वीट से मगज लड्डू और मलाई पेड़ा का नमूना भी लिया गया है।

टीम के अनुसार त्योहार को देखते हुए विशेष तौर पर नकली खोवा को लेकर जांच की जा रही है।ग्राम मोरगा पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने जयसवाल भोजनालय, मारुति नंदन डेली नेट्स और कोरबा में इंदौर स्वीट्स की जांच की। जयसवाल भोजनालय से लड्डू और पेड़ा और इंदौर स्वीट्स से मगज का लड्डू और मलाई पेड़ा का नमूना लिया गया।इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। इस पर वहां सफाई रखने के निर्देश दिए गए। टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर जांच के आदेश हैं। इसके लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हिदायत दी कि लोग त्योहार के दौरान रंगीन मिठाई व सोने-चांदी के वर्क वाली मिठाई लेने से बचें।इसके अलावा कहीं संदेह है, तो उसकी शिकायत करें।
