
असम में मौजूद सार्वजनिक सेक्टर की रिफाइनरी कंपनी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) ने अपरेंटिस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. NRL के विज्ञापन के मुताबिल, अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग की वैकेंसी बीटेक, डिप्लोमा होल्डर्स तथा आईटीआई उत्तीर्ण के लिए है. इस अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के पोर्टल www.nrl.co.in पर जाकर ऑनलाइन करना है. मगर ऑनलाइन आवेदन से पहले आईटीआई/डिग्री वाले कैंडिडेट्स को www.apprenticeshipindia.gov.in तथा डिप्लोमा होल्डर्स को portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 19 फरवरी 2022
पदों का विवरण:-
अटेंडेंट ऑपरेटर- 18
मार्केटिंग- 3
एचआर- 4
बीटेक सिविल इंजीनियरिंग- 5
बीटेक मैकेनिकल- 3
बीटेक इंस्ट्रूमेंशन- 3
बीटेक केमिकल- 3
बीटेक इलेक्ट्रिशियन- 3
आईटीआई वेल्डर- 5
आईटीआई इलेक्ट्रिशियन- 5
आईटीआई टर्नर- 5
आईटीआई फिटर- 16
आईटीआई प्लंबर- 5
कंप्यूटर साइंस- 2
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन क्वॉलिफाइंग एग्जाम में मिले मार्क्स के प्रतिशत के आधार पर होगा.
आयु सीमा:-
अधिकतम आयु 32 वर्ष है. SC, ST को 5 वर्ष, OBC एनसीएल को तीन वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
डिग्री/डिप्लोमा इंजीनियर- 17000 रुपये प्रति माह
आईटीआई- 12200 रुपये प्रति माह
कैंटीन अलाउंस- 1415 रुपये प्रति माह