न्यूज़राजनीती उठापटकरायगढ़

दुनिया भारत में विश्वाश करती है,विश्व को भारत पर भरोसा है और भारत को अपने प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी पर-फग्गन सिंह कुलस्ते

सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित है मोदी सरकार

रायगढ़- केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा की देश की 130 करोड़ जनता ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा किया और इस भरोसे ने 2014 से 2023 के इन 9 वर्षों में ही देश में शांति,समृद्धि और विकास की गति और सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी है,भारत वो दिन नही भुला है जब यह कहा जाता था कि,हम।तो दिल्ली से 1 रुपए भेजते है लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते है,और देश ये दिन भी नही भूलेगा की आज दिल्ली से 100 रुपया चलता है तो गरीब के पास पूरा का पूरा 100 रुपए पहुंचता है।आज हमारे प्रधानसेवक हर आपदा में देशवासियों के साथ खड़े मिलते है।एक वो दिन थे जब देश को पोलियो,टेटनस और बीसीजी जैसे टीकों को भारत आने में 50 से ज्यादा साल लग गए थे।और आज कोरोना जैसे भयंकर महामारी से लड़ने में समूचा विश्व भारत की प्रशंसा करते नही थक रहा। ड्रोन से वैक्सीन डिलिवरी दुर्गम इलाकों में भारत सरकार ने सुनिश्चित कराई है।स्वतंत्र भारत के इतिहास में इससे पहले गरीबों के लिए आवास निर्माण की ऐसी क्रांति नहीं देखी गई जितनी इन 9 वर्षों में मोदी सरकार ने लोगों को आवास देने का कार्य किया है।शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं की बदौलत ही हम आज महिला अपराधों में कमी देख रहें है,बीमारियों से दूरी बढ़ी और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं हो रहा है।महिलाओं की मूल जरूरतों में से प्रमुख है शौचालय।जब दुनिया भर में फर्टिलाइजर की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है तब देश के किसान इससे प्रभावित ना हों इसलिए सरकार ने डिएपी,फर्टिलाइजर में सब्सिडी 140% और कुल मिलाकर 2000 करोड़ सब्सिडी बढ़ाई।किसान सम्मान निधि से 11.4करोड़ लाभान्वित है,फसल बीमा के अंतर्गत 1.4 लाख करोड़ रुपए के क्लेम किसानों को मिले है।नई तकनिक के इस्तमाल से हमारे किसानों की मौसम पर निर्भरता कम हुई है।समाज के हर वर्ग को अपना सम्मान मिलता रहे इसके लिए सरकार की प्रतिबद्धता किसी से छिपी नहीं है,महिलाओं को सशक्त करने कई पुराने कानूनों में अभूतपूर्व सुधार किया गया है।बिना भेदभाव देश को आगे बढ़ाने की हमारी नीति के कारण आर्थिक रूप से वंचित वर्ग को आरक्षण दिया ताकि प्रगति में वो भी सहभागी हो सकें।दिव्यांग जनों के लिए भी अवसरों का नया आकाश खोला गया है ताकि ये भी आत्मनिर्भर बन सकें।छोटे छोटे शहरों तक हवाईयात्रा की सुविधा का विस्तार करने के उद्देश्य से उड़ान जैसी योजना लाई गई ,इससे देश में पर्यटन को बढ़ावा मिला जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है।मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले देश में 12 किलो मिटर प्रतिदिन के हिसाब से हाइवे बनते थे जिसकी गति वर्तमान में 40 किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है।वर्तमान में हमारा मेट्रो नेटवर्क दुनिया में पांचवे स्थान में आता है जल्द ही हम इस क्षेत्र में भी अग्रणी रहेंगे।देशवासियों को शानदार अनुभव हो इसके लिए भोपाल का रानी कमलावती स्टेशन,गांधीनगर स्टेशन और मुंबई के सीएसएमटी में परिवर्तन करके राष्ट्र को समर्पित किया। मेक इन इंडिया को नई परिभाषा देते हुए भारतीय इंजीनियरिंग ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज बना डाला।देश ने वो दिन भी देखा जब नई टेकनालजी को लाने में भ्रष्टाचार होते थे।80 के दशक में डिजिटल क्रांति में भागीदार न बन पाने वाला भारत आज के दौर में डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है।मोदी सरकार के 9 सालों के टेकनोलाजी के प्रयोग से गरीब का जीवन सुधरा है वहीं सरकार के कामकाज में सुलभता आई है।डिजिटल इंडिया को प्राथमिकता बनाकर जहां हाई स्पीड इंटरनेट से गांवों को भी जोड़ा गया,वहीं जन जन तक सरकार की अननलाइन सुविधाएं पहुंचाकर बिचौलियों की दुकान गिराई और सभी को तेजी से और बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचाया गया।भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है,जानकारों का अनुमान है की भारत इसी तरह बढ़ता रहा,तो यह 2047 तक 40 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा जिसे हम अपनी आजादी के श्ताब्दी वर्ष में पर्व की तरह मनाएंगे।देश के प्रधानमंत्री की कर्तव्य निष्ठा का इससे बड़ा उदाहरण कहां मिलेगा वही देश,वही तंत्र और वही संसाधन लेकिन 60 वर्षों में जो नही हो पाया मोदी जी के इन 9 वर्षों में वह सब फलीभूत होता प्रतीत होता है।
केंद्र सरकार के 9 साल में देश में अनेक विकास कार्य हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में 69 एयरपोर्ट थे इन 9 सालो के अंदर 148 एयरपोर्ट बन चुके हैं जिसका लोकार्पण कर प्रधानमंत्री जी ने लोगो को समर्पित किया है। बंदरगाह को विस्तारित किया है, ट्रेन मार्ग का भी विस्तार किया, देश को बुलेट ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ साल में देश को आगे बढ़ाने में काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button