बिलासपुर –::–राज केशवानी जो कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निवासी हैं एक बहुमुखी कलाकार हैं गायक गीतकार संगीतकार कॉमेडियन मिमिक्री आर्टिस्ट और शायर कवि है
राज केशवानी ने छत्तीसगढ़ में सिंधी लाडा की परंपरा को कायम रखते हुए सिंधी समाज को सिंधी प्रोगाम की प्रथम शुरुआत दी
और यही नहीं माता जागरण और सभी तरह के सिंधी प्रोग्राम के हजारों सफल प्रोग्राम किए अपनी गायकी के क्षेत्र में भरपुर नाम कमाया।राज केशवानी शायर के रूप में 24 घंटों में 500 शायरियां लिख लेते हैं 100फिल्मी कलाकारों की आवाज निकालते हैं
सिंधी फिल्म लखी मुहंजो लखन मे इस फिल्म में एक सफल गीतकार और संगीतकार के रूप मे अपना योगदान दिया और इनके सारे गीत सारे सिंधी समाज में सुपरहिट हुए है।
इनकी कलाओं में कुछ कलाएं और शामिल है एक्टिंग निर्देशन और नृत्य निर्देशन.
राज केसवानी छत्तीसगढ़ी हिंदी एवं सिंधी 3 भाषाओं में गीत लिखते हैं ओर गाते है उनकी म्यूजिक भी स्वयं बनाते हैं छत्तीसगढ़ी भाषा में तकरीबन इनके 75 ऑडियो एल्बम है हिंदी में 25 और सिंधी भाषा में तकरीबन 15 गीत इन्होंने बनाए हैं
छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र कि कई संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मान प्राप्त है इंटरनेशनल सिंधु रतन के गौरव से भी सम्मानित हैं इनके लिखे हुए गीत देश-विदेश के बड़े-बड़े कलाकार गा चुके सिंधी भाषा में 3 फिल्मे बहुत जल्दी बनने जा रही है जिसमें उन्होंने गीत संगीत दिया है और दो फिल्मों में गाया है उसके अलावा भी इनके बहुत सारे एल्बम हैं जो आप यूट्यूब पर देख सकते हैं स्टेज की दुनिया में तकरीबन 6000 कार्यक्रम अब तक यह सफल मंचन कर चुके हैं जिनमें इनके साथ मुंबई से बड़े-बड़े सेलिब्रिटी थी साथ में शो करते हैं ।
राज केशवानी ने सिंधी भाषा में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ी और हिंदी क्षेत्र में भी सिंधी समाज को गौरवान्वित करते हुए अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन दिया है अब तक