दुर्ग में थल सेना भर्ती रैली 3 से 12 मार्च तक पंजीकृत आवेदकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण रायगढ़ स्टेडियम में 24 फरवरी को
रायगढ़, 19 फरवरी । पं.रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 3 से 12 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। इस रैली में भाग लेने हेतु पंजीकृत आवेदकों को व्यायाम प्रशिक्षकों के माध्यम से 24 फरवरी 2021 को प्रात: 8 बजे से स्थान-रायगढ़ स्टेडियम रायगढ़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन दिया जायेगा।
कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु जारी निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन, मास्क पहनकर तथा उचित बैठक व्यवस्था का पालन करते हुये इच्छुक पंजीकृत आवेदक नियत तिथि एवं समय पर पंजीयन की एक प्रति के साथ उपस्थित होकर प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन कार्यक्रम में भाग ले सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन रायगढ़ से प्राप्त कर सकते है।