
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झासा देकर करता रहा शोषण
भिलाई/ सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता से आरोपी दीपक चैहान द्वारा दोस्ती कर घर आना जाना करने लगा इसी दौरान पीड़िता एवं उसके पति के बीच छोटी-मोटी बातो को लेकर वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए पीड़िता से प्रेम करने का झांसा देते हुए अपने पति को छोड़कर मेरे पास आ जाओ मैं तुमको पत्नि बनाकर रखूगां कहने लगा तथा पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करते रहा। पीड़िता द्वारा शादी करने की बात करने पर आरोपी द्वारा शादी करने से साफ साफ इंकार कर दिया। पीड़िता द्वारा दिनांक 18.01.2023 को थाना सुपेला उपस्थित आकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना सुपेला में मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी दीपक चौहान को रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल बाद ही घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को दिनांक 19.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।