
दूध के ये अचूक उपाय करने से घर में रहता है मां लक्ष्मी का अखंड वास! जान लें तरीका
नई दिल्ली: मां लक्ष्मी की कृपा कौन नहीं पाना चाहता. बल्कि लोगों की कोशिश रहती है कि मां लक्ष्मी हमेशा उनके घर में रहें. लाल किताब में मां लक्ष्मी का घर में अखंड वास पाने के कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं. दूध के ये उपाय बेहद आसान हैं और धन प्राप्ति के अलावा कई अन्य समस्याओं से भी निजात दिलाते हैं. आइए जानते हैं लाल किताब में बताए दूध के अचूक टोटके.
अमीर बनने का उपाय: यदि आप चाहते हैं कि आप हमेशा अमीर बने रहें तो एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध और घी मिला लें. फिर इसे पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
कारोबार की उन्नति और धनवान बनने का उपाय: हर सोमवार को शिव मंदिर में जाकर दूध-मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही रूद्राक्ष की माला से ऊं सोमेश्वराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके साथ ही हर पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्रमा को अर्ध्य दें. इससे जल्द ही आपकी कमाई बढ़ जाएगी.
असाध्य बीमारी से निजात पाने का उपाय: सोमवार की रात 9 बजे के बाद शिव मंदिर में जाकर कच्चा दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाते हुए ऊं जूं सः मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें. इसके बाद कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से बीमार व्यक्ति को राहत मिलती है. यह उपाय बीमार व्यक्ति के परिजन भी कर सकते हैं.
काम में आ रही बाधाएं दूर करने का उपाय: रविवार की रात को सोते समय 1 गिलास में दूध भरकर अपने सिर के पास रखकर सो जाएं. इसे इस तरह रखें कि गिलास या दूध गिरे नहीं. अगले दिन इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें. ऐसा हर रविवार की रात को करें. कुछ ही दिन में काम बनने लगेंगे.