
दूसरे राज्य जाने वाले बसों की कमी के कारण यात्रियों हो रही है दिक्कत
रायगढ़. जिले में लाकडाउन होने की जानकारी होते लोग अपने घर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसे में बस स्टैंड में पूरे दिन यात्री परेशान होते रहे। साथ ही बसों की संख्या कम होने के कारण दिक्कत हो रही है।
कोरोना का दूसरा लहर का तेजी से फैलाव हो रहा है ऐसे में आज से पूर्ण लाकडाउन हो गया है। इस कारण बाहर से कमाने-खाने आने वाले लोग अब अपने घर की ओर रूख कर रहे हैं ऐसे में कुछ दिन से को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या काफी अधिक देखी गई, लेकिन बसों की संख्या कम होने के कारण कई यात्री सुबह से देर शाम तक बस के इंतजार बैठे रहे है
केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में दर्जनों यात्री गढ़वा, अंबिकापुर, रांची व बनारस जाने के लिए सुबह से पहुंचे थे, लेकिन इन बसों में पहले से टिकट बुक होने के कारण इनको जगह नहीं मिल पाई, ऐसे में यात्रियों को पूरे दिन बस स्टैंड में गुजारना पड़ा। वहीं रांची जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे अनवर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रायगढ़ मे रहकर प्रायवेट कंपनी में काम करता है, लेकिन पूर्व में हुए लाकडाउन को देखते हुए उसने अपने परिवार को घर छोडऩे के लिए निकला था, लेकिन बस नहीं मिलने से पूरे दिन परेशान होता रहा, वहीं कुछ यात्रियों ने बताया कि अगर पूर्व की तरह अगर बस बंद हो जाता है तो उनके सामने रोजी-रोटी की दिक्कत हो जाएगी, इस कारण घर पहुंचना चाह रहे हैं।