
रायपुर: राजधानी के कलेक्टर और एसएसपी दफ्तर के पास रातभर डीजे बनाने की अनुमति मांगने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। अब रात 10 बजे के बाद धुमाल-डीजे बजाने वालों पर सीधे पुलिस थाने में कोलाहल अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही संचालकों को नोटिस जारी भी किया जा रहा है। नवा रायपुर के बाद अब पुरानी बस्ती थाने में धुमाल पार्टी के संचालक पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल शहर से आउटर तक रात 10 बजे के बाद भी डीजे-धुमाल बजाया जा रहा है, जिससे रहवासी से राहगीर तक परेशान हो जाते हैं। इसे लेकर सामाजिक संगठनों ने एसपी-कलेक्टर से शिकायत की, जिसके बाद कानफोड़ू आवाज में डीजे-धुमाल बजाने वाले संचालकों पर केस दर्ज किया जा रहा है।