
🔸थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 81/2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध। ➡️ घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कुनकुरी निवासी प्रार्थी रवि ठाकुर दिनांक 06.07.2021 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.07.2021 की दरम्यानि रात्रि में इसके सैलून दुकान का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा नगदी रकम लगभग 25 हजार रू. एवं सैलून दुकान में उपयोग होने वाला सामान को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर संदेही प्रिंस राज तिर्की और उसके नाबालिग साथी से गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर उक्त दोनों के द्वारा प्रार्थी की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी किये हुये सामान हेयर ड्रायर, ट्रिमर, कैंची, कंघी, चार्जर, ताला तोड़ने के लिये प्रयोग में लाया लोहे का रॉड बरामद किया गया। चोरी किये रकम के संबंध में पूछताछ करने पर खाने-पीने में उक्त रकम को खर्च करना बताये। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के आरोपी *प्रिंस राज उम्र 18 वर्ष निवासी रायकेरा थाना कुनकुरी* को आज दिनांक 17.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, तथा *सहयोगी अन्य अपचारी बालक* को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरी. भास्कर शर्मा, स.उ.नि. बैजंती किण्डो, प्र.आर. कार्तिक भगत, आर. प्रमोद रौतिया, आर. अमित एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।