देवभोग में चांदसी दवाखाना में तहसीलदार ने स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ मारा छापा , छापेमारी में मिला एक्सपायरी दवाई टीम ने दवाइयों के साथ ही स्टूमेंट को जप्त कर क्लीनिक को किया सील

गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

देवभोग। देवभोग में तहसीलदार समीर शर्मा के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने चांदसी दवाखाना में औचक दबिश देकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी कार्रवाई में टीम को कुछ एक्सपाइरी दवाइयां भी मिली। टीम ने एक्सपाइरी दवाइयों के साथ अन्य दवाइयां और स्टूमेंट को जब्त करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया।

मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम टिका राम देवांगन ने बताया कि देवभोग के चांदसी दवाखाना में तहसीलदार समीर शर्मा के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कार्रवाई किया। एसडीएम ने बताया कि टीम को छापेमारी के दौरान एक साल पुरानी कुछ एक्सपाइरी दवाइयां मिली। इसी के साथ ही इंजेक्शन, सिरप, सिरिंज, निडिल के साथ ही बीपी स्टूमेंट को भी टीम ने जब्त किया।
एसडीएम ने बताया कि चांदसी दवाखाना का संचालक बी.के.मलिक अपने घर में क्लिनिक का संचालन कर रहा था। वहीं छापेमारी के दौरान जब टीम ने बी.के.मलिक से क्लिनिक के संचालन के लिए जरूरी दस्तावेजों की मांग की तो वह टीम के सामने दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया।

आमजनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई-: एसडीएम टीका राम देवांगन ने बताया कि चांदसी दवाखाना के संचालक ने किसी तरह का कोई डिग्री टीम के पास पेश नहीं किया हैं। इसी के साथ ही उसके पास एक्सपाइरी दवाइयां भी मिली हैं। जो कि गम्भीर विषय हैं। ऐसे में सम्बंधित दवाखाना के संचालक बी.के.मलिक के खिलाफ नर्सिंग होम एक्ट के साथ ही आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिये प्रस्तावित किया जाएगा। एसडीएम ने यह भी कहा कि जहां भी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सूचना मिलेगी वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। किसी भी शर्त में आमजनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button