
देश के पांच राज्यों के चुनाव का कनेक्शन मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से भी जुड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि तमाम प्रत्याशी चुनाव में जीत के लिए यहां के चक्रतीर्थ में पूजा कराते हैं। वहीं आज उज्जैन के श्मशान में सीएम योगी की जीत के लिए तंत्र क्रिया की गयी। शिप्रा नदी किनारे शमशान में रहने वाले तांत्रिक अघोरी बाबा बमबम नाथ ने यह तंत्र साधना की। गौरतलब है कि बाबा बमबम नाथ संप्रदाय से जुड़ाव के चलते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को गुरुभाई मानते हैं।
पांच राज्यों से पूजा के लिए आ रहे प्रत्याशी
बताया जाता है कि महाकाल की नगरी में अघोरी पूजा, तंत्र पूजा, रात्रि पूजन और महामृत्युंजय पूजा का खास महत्व होता है। उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, गोआ, मणिपुर और उत्तराखंड से भी प्रत्याशी और उनके समर्थक गोपनीय तरीके से चक्रतीर्थ पर तंत्र साधना करवा रहे हैं। यही कारण है कि देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में उज्जैन की भी अहम भूमिका बन गई है।
मायावती-उमा ने मेरे लिए क्या किया
उज्जैन के शमशान में रहने वाले बमबम बाबा ने बताया कि राज्यों में चुनाव चल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कोई भी नेता ऐसा नहीं है, जिसके लिए मैंने पूजा नहीं की। उन्होंने कहा कि मायावती को आशीर्वाद देकर मैंने मुख्यमंत्री बनवाया, लेकिन उन्होंने मेरा लिया क्या किया? सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने कहाकि मैंने यहां से आशीर्वाद देकर उमा भारती को आशीर्वाद देकर उत्तर प्रदेश भेजा था। उन्होंने मेरे लिए क्या किया? तांत्रिक बाबा सिर्फ यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहाकि सच यह है कि मोदी को हाथ बांधकर योगी के पीछे-पीछे घूमना चाहिए, लेकिन यह राजनीति है कि योगी मोदी के पीछे घूम रहे हैं।