देशभर के केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर नौकरियां, यहां जानिए पूरा विवरण

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है. इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के तहत देशभर के केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग तथा नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स KVS के ऑफिशियल पोर्टल kvsangathan.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इस भर्ती (KVS Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत PRT, TGT, PGT, योग टीचर, स्पोर्ट्स टीचर, डांस / म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, कंसल्टेंट, नर्स, डॉक्टर, DEO के पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
Kendriya Vidyalaya RK Puram में इंटरव्यू की दिनांक- 24 से 26 फरवरी तक
Kendriya Vidyalaya Kolkata में इंटरव्यू की दिनांक- 01 से 02 मार्च तक
Kendriya Vidyalaya Rayagada में इंटरव्यू की दिनांक- 26 मार्च
Kendriya Vidyalaya Delhi में इंटरव्यू की दिनांक- 22 फरवरी
Kendriya Vidyalaya Ambala Cantt में इंटरव्यू की दिनांक- 26 फरवरी
Kendriya Vidyalaya WB में इंटरव्यू की दिनांक- 25 से 26 फरवरी तक
Kendriya Vidyalaya Jammu में इंटरव्यू की दिनांक- 18 फरवरी

पदों का विवरण:-
टीचिंग और नॉन टीचिंग

वेतनमान:-
PGT: 32500/-
TGT: 31250/-
PRT: 26250/-
नर्स @750/दिन
कोच: 26250/-
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 26250/-

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button