देशभर के ग्रामीण बैंकों में निकली बंपर नौकरियां, जल्द कर ले आवेदन

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क पीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ है. बता दें कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने आरआरबी पीओ क्लर्क भर्ती 2022 के तहत ऑफिस असिस्टेंट एवं ऑफीसर स्केल 1, 2, 3 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसके लिए आवेदन की आखिरी दिनांक आज मतलब 27 जून 2022 है. ऐसे में जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने अब तक भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द ऑफिशियल पोर्टल ibps,in पर विजिट कर आवेदन कर लें. बता दें कि IBPS आरआरबी क्लर्क पीओ भर्ती 2022 के जरिए कुल 8285 पद भरे जाने हैं. जिसके जरिए देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट एवं ऑफिसर स्केल के पद भरे जाएंगे. इससे पहले वैकेंसी की संख्या 8106 थी, जिसे बढ़ाकर 8285 कर दिया गया है.

शैक्षणिक योग्यता:-
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑफिस असिस्टेंट एवं ऑफीसर स्केल 1 और 2 पदों के लिए ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स आवेदन करने के पात्र हैं.

आयु सीमा:-
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 28, 30 एवं 32 वर्ष तय की गई है. हालाकि ऑफिसर स्केल 3 पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम में यूजी/ पीजी पास के साथ 21 से 40 वर्ष तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स भर्ती संबंधी अन्य डिटेल इसके नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक नीचे साझा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button