देश का सबसे लंबा रेलवे फ्लाई ओवर, जानिए ‘उड़ता जंक्शन’ की खासियत

पश्चिम मध्य रेल (WCR) द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में जबरदस्त रफ्तार से विस्तार किया जा रहा है. कोविड-19 कि चुनौतियों के बावजूद WCR ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को मजबूती प्रदान की है. इसी श्रंखला में WCR के जबलपुर मण्डल के कटनी में ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट वर्ष 2016 में स्वीकृत हुआ था.

WCR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार के मुताबिक इसमें उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल एवं तकनीक के साथ हैवी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है. इसके तहत 2.6 लाख क्यू-एम कंक्रीट, 37000 मीट्रिक टन स्ट्रक्चरल स्टील का उपयोग किया जा रहा है. यह देश का सबसे बड़ा ग्रेट सेपरेटर होगा. इस परियोजना की कुल निर्माण कार्य लागत 1247.64 करोड़ रुपये है. इस निर्माण कार्य का 25 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

इस ग्रेड सेपरेटर के बन जाने से बीना-कटनी के रेलखण्ड में ट्रेनों मालगाड़ियों की स्पीड बढ़ेगी. इस परियोजना के पूर्ण होने से कटनी से बिलासपुर और सिंगरौली के लिए अतिरिक्त रेल लाइन का सीधे संपर्क जुड़ जाएगा. इससे कटनी, बीना, सिंगरौली और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को जबरदस्त फायदा होगा.

कटनी, नई कटनी, कटनी मुड़वारा जैसे अतिव्यस्त क्षेत्र से रेलखण्ड का बायपास होगा. गुड्स परिवहन में वृद्धि होने से ट्रेनों के परिचालन समय में भी बचत होगी. इसके साथ ही आवागमन में आसानी होगी. WCR के राजस्व में भी वृद्धि होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button