
ग्राम रनभाँठा है शिक्षक पिता ने लगाया पुत्र की हत्या का आरोप
निष्पक्ष जांच की मांग लेकर, पुत्र का शव लेकर पहुंचे जिला पुलिस कार्यालय
आज 20 अगस्त को मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय के पुसौर जनपद के ग्राम रणभांठा निवासी मृतक महेंद्र मिश्रा को 19 अगस्त को गंभीर अवस्था में उसके पिता कौशल प्रसाद मिश्रा ईलाज के लिए मेट्रो हॉस्पिटल लाए, जहाँ इलाज दौरान युवक की मौत हो गई।
वही आज 20 अगस्त को मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप सरपंच पति व उसके अन्य साथियों के ऊपर लगाते हुए, निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग को लेकर, मेट्रो अस्पताल से अपने पुत्र के शव के साथ जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर, बेटे के हत्यारों को फौरन गिरफ्तार कर, सभी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
वही घटना की परिजनों के बताए अनुसार हत्यारों ने अपने घर में ही मृतक की बेदम पिटाई की, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। हालात को देखकर मृतक के शिक्षक पिता को आरोपियों ने फोन लगाकर उनके साथ मारपीट करने की सूचना देते हुए उसे चोट लगने की बात कही थी। जबकि पिता मौके पर पहुंचे तो पाया कि उसका पुत्र अचेत हो गया था। किसी तरह इलाज के लिए रायगढ लाये जाने के बाद देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वही उक्त मामले में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से बात करने पर उन्होने बताया की रायगढ़ के पुसौर क्षेत्र से कौशल प्रसाद मिश्रा के साथ कुछ लोग आये हुए थे, जिनके द्वारा आवेदन दिया गया है की उनके पुत्र महेंद्र मिश्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है और उनका कहना यह है की कुछ लोगों के द्वारा मारपीट के कारण उनकी मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात बाकी अन्य लोगों के गवाहों के आधार पर ही पता चल पायेगा। उसके अनुसार ही आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।