
देश के नायक हमेशा वह नहीं होते जो सरहद पर लड़ते हैं बल्कि वह भी होते हैं जो बीमारों की जान बचाते है
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज़
गरियाबंद/छुरा : – देश के नायक हमेशा वह नहीं होते जो सरहद पर लड़ते हैं बल्कि वह भी होते हैं जो बीमारों की जान बचाने और उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन के लिए समर्पित रूप से काम करते हैं,जिसे हम डाक्टर कहते है।मानव स्वास्थ्य के प्रति उनका योगदान शब्दों की व्याख्या से परे है । उक्त बाते ब्रह्मा कुमारी बिंदु दीदी ने अभिनंदन समारोह में डाक्टरों के स्वागत में कही ।
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला मुख्यालय के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की, शिव शक्ति भवन में ब्रह्माकुमारी की राजयोग मेडिटेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की मेडिकल विंग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के तहत अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एल. टंडन (सिविल सर्जन) (CMO),डॉ. बी. बारा मैडम (BMO),पंच भाई सुधीर ( पशु चिकित्सक) विशेष रहे। कार्यक्रम सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बिंदु दीदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्पगुच्छ से स्वागत व परमात्म पिता की याद (मेडिटेशन )के साथ दीप प्रजवलित कर किया। तत् पश्चात् संस्था प्रमुख राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बिंदु दीदी, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी,ब्रह्माकुमारी पूजा बहन द्वारा गरियाबंद जिला के शासकीय एवं,निजी, अस्पतालो व क्षेत्र में निजी सेवाएं प्रदान कर रहे लगभग 44 डाक्टरों का संस्थान की ओर से साल श्रीफल व अन्य ईश्वरीय सौगात भेट कर सम्मान किया।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ टनडन साहब ने अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम डाक्टर परिवार के एक भरोसेमंद सदस्य की तरह होते है रोगियो की भलाई के लिए हमारा जीवन समर्पित हैं। यह दिन महत्वपूर्ण है।क्योंकि हमें अपने चिकित्सकीय प्रैक्टिस को पुनर्जीवित करने का अवसर देता है। कार्यक्रम को डॉ बी. बारा मैडम, डॉ .पंच भाई सुधीर ,हरीश चौहान (जनरल सर्जन:)
ने भी संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज में मानसिक तनाव बड़ते जा रहे है। शरीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मन की स्वस्थता पर ध्यान देना आवश्यक है।जिसके लिए मेडिटेशन आवश्यक है।जिसके लिए ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक ओम प्रकाश वर्मा,व अंकित भाई ने किया। कार्यक्रम में डॉ विपिन अग्रवाल (पैथोलॉजिस्ट) डॉक्टर टी एन पात्रा (नेत्र सर्जन) डॉक्टरकामेश(पशुचिकित्साअधिकारी),
डॉक्टर जोशी (वेटनरी ऑफिसर),डॉ रीना लक्ष्मी (DPM) डॉ शंकर पटेल (APDMO) logist
डॉक्टर योगेंद्र रघुवंशी (आयुष चिकित्सा अधिकारी) डॉ गजेन्द्र , डॉ उस्मान खान,आदि एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के सदस्यगण उपस्थित रहे।