
देश के श्रमिकों को अब आसानी से मिलेगा हर सरकारी योजनाओं का लाभ, बड़ा कदम उठाने जा रही है सरकार
केंद्र सरकार देश के असंगठित श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM Portal) लॉन्च करने जा रही है. सरकार का दवा है कि इसके माध्यम से देश के सभी असंगठित श्रमिकों तक सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सकेगा. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने मंगलवार को कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए 26 अगस्त को ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत करेगी.
यादव ने मंगलवार को ई-श्रम पोर्टल का लोगो जारी किया, जिसके जरिए सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को पंजीकृत करना है. इसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार शामिल हैं.
जारी होगा टॉल फ्री नंबर
उन्होंने कहा कि पोर्टल की शुरुआत के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक उसी दिन से अपना पंजीकरण कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पोर्टल 26 अगस्त को शुरू किया जाएगा और उसी दिन पंजीकरण कराने में श्रमिकों की सहायता के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 भी शुरू किया जाएगा. इस पहल के तहत श्रमिकों को एक ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें 12 अंकों का विशिष्ट नंबर होगा.
देश के श्रमिकों की संख्या का पता चलेगा
इस कदम का मकसद सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है. श्रमिकों का विवरण राज्य सरकारों और विभागों द्वारा भी साझा किया जाएगा. श्रम मंत्री ने कहा कि यह लाखों असंगठित कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए यह गेम चेंजर साबित होगा. आंकड़ों की मानें तो इस ई-श्रम पोर्टल पर लगभग 54 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके बाद देश में श्रमिकों की संख्या सही आंकड़ा सामने आ पाएगा.
श्रमिकों के घर तक पहुंचेंगी कल्याणकारी योजनाएं
भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा- “ई-श्रम पोर्टल लॉन्च होने से ठीक दो दिन पहले, इसके लोगो का अनावरण किया. जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित किया गया है. पोर्टल हमारे राष्ट्र निर्माताओं, हमारे श्रमयोगियों का राष्ट्रीय डेटाबेस होगा. पोर्टल कल्याणकारी योजनाओं को उनके दरवाजे तक ले जाने में मदद करेगा.”
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिकों को अपना नाम, पता पेशे का प्रकार, शैक्षिक योग्यता, कौशल, और पारिवारिक विवरण आदि की पूरी जानकारी देनी होगी.