देश में कोरोना विस्फोट: एक ही दिन में बढ़ गए 56 फीसदी मामले, बीते 24 घंटे में 58 हजार लोग संक्रमित

बीते मंगलवार को देश में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है। रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी वृद्धि के साथ लगभग 58 हजार मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना में मामले में तेजी से वृद्धि देखी गई है, और यही वजह रही है कि कोरोना का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया। हालांकि, भारत में कोरोना मामलों की अंतिम संख्या बुधवार सुबह नौ बजे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoFHW) द्वारा जारी की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंकड़े
महाराष्ट्र,(18,466), दिल्ली(5,481), बंगाल(9,073), कर्नाटक(2,479),केरल(3,640) तमिलनाडु(2,731), गुजरात(2,265), राजस्थान(1,137), तेलंगाना(1,052),पंजाब(1,027), बिहार(893), ओडिशा(680), गोवा(592), आंध्र प्रदेश(334), हिमाचल में 260 मामले हैं।

कल की तुलना में 56 फीसदी मरीज अधिक
बता दें मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए थे लेकिन बुधवार के आंकड़े के अनुसार लगभग 58 हजार मामले आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 56 फीसदी से भी अधिक है।

पिछले साल 28 जनवरी को भी देखी गई थी यह वृद्धि
पिछले साल 28 जनवरी, 2021 को भी मामले में इसी तरह की तेजी देखी गई थी और ऐसा इसलिए था क्योंकि गणतंत्र दिवस पर परीक्षण में व्यवधान के कारण पिछले दिन की गिनती में तेजी से गिरावट आई थी। लेकिन अभी तो गणतंत्र दिवस दूर है और इस तरह से मामले आना चिंताजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button