
दोस्ती हुई सर्मसार: सहेली ने सहेली को होटल बुलाया… फिर युवती से दो युवकों ने किया गैंगरेप, सहेली ने बनाई RAPE का वीडियो
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां एक सहेली ने अपनी सहेली को होटल में बुलाकर गैंगरेप किया और उसकी सहेली ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई। इतना ही नहीं, उसे गौमाश खिलाया गया और बताया गया कि अब वह मुसलमान हो जाएगी।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक होटल में दलित युवती से गैंगरेप हुआ। बारादरी थाने में युवती ने कहा कि उसकी सहेली शिफत अंसारी निवासी मोहल्ला हुसैन बाग थाना किला ने एक महीने पहले 30 हजार रुपये उधार लिए थे। पीड़िता ने एक महीने बाद एक सितंबर को शिफत अंसारी से रुपये की मांग की, जिसके जवाब में उसने 2 सितंबर को अपनी टपरी कैफे, डीडी पुरम पर बुलाया। जब वह वहां शाम 6 बजे के आसपास पहुंची, तो शिफत अंसारी दो लड़कों के साथ उसे लेकर अपनी टपरी कैफे में चली गई, जहां वह उससे पैसे की मांग करने लगी। उन्होंने कहा कि पैसे सैटेलाइट से मिलेंगे और हमें वहीं जाना होगा। उसने उसे होटल रजानी में ले गया। उसके दो कमरे बुक थे।
वहां ले जाकर शिफत अंसारी और उसके दोनों लड़कों ने उसे कबाब खिलाया और कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिलाया। फिर पीड़िता को बलात्कार किया और अश्लील हरकतें कीं. जब पीड़िता ने उनका विरोध किया, तो सभी ने पीड़िता को गालियां दीं और कहा कि हमने तुम्हारा धर्म नष्ट कर दिया है। अब आप भी मुसलमान हैं। तुमने गाय का मांस का कबाब खाया है।
तुम्हारी तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर फैल जाएगी अगर तुमने किसी से इस बात की शिकायत की। यदि आप अब अपने ३० हजार रुपये भूल जाते हैं और हमें किसी भी तरह से पांच लाख रुपये देते हैं, तो परिणाम बहुत बुरा होगा। पीड़िता को डर था, इसलिए वह इन लोगों का विरोध नहीं कर सकी। बाद में उसे पता चला कि 4 सितंबर को इन लोगों ने उसके प्रेमी को फोटो और वीडियो भेजे हैं ताकि वह डर जाए और उनकी बात मानती रहे और मुस्लिम लड़कों से संबंध बनाती रहे। इन लोगों से पीड़िता की जान का पूरा खतरा है।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि थाना बारादरी में एक शिकायत आई थी जिसमे दो युवा और एक युवा पर आरोप लगाए गए थे। उसे दो युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया है। इसमें एक युवती ने उसको होटल में बुलाया। पीड़िता ने थाना बारादरी में शिकायत दी है। इस संबंध में SC Act की धारा 406, 323, 354, 376 d, 384 और 325 में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें दो युवा गिरफ्तार किए गए हैं। तीसरी युवती भी गिरफ्तार की जा रही है। युवती ने पीड़िता को फोन किया। इसमें एक्सटॉर्शन का मामला भी था, जिसकी धारा 384 भी बढ़ी गई है।
दोस्ती हुई सर्मसार : सहेली ने सहेली को होटल बुलाया… फिर युवती से दो युवकों ने किया गैंगरेप, सहेली ने बनाई RAPE का वीडियो