धमतरी. रविवार सुबह एक शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या करने की खबर से कुरूद नगर में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने दंपति के सिर पर पत्थर से ताबड़तोड वारकर चेहरा वीभत्स कर दिया। उनके दोनों के दाहिने हाथ की कलाई की नस को धारदार हथियार से काट डाला। दंपति के 7 वर्षीय तथा ढाई वर्षीय बच्चों के पड़ोस में खबर करते ही सूचना आग की तरह फैल गई। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। तहकीकात में एफसीएल तथा डाग स्क्वायड की मदद ली गई। कुरूद थाना टीआई आरएन सिंह सेंगर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम चर्रा मोड़ के पास एफबी टाउन में तुलेश चंद्राकर 32 वर्ष अपनी पत्नी सुमित्रा चंद्राकर 28 वर्ष, पुत्र हिमान 7 वर्ष एवं पुत्री चार्ली ढाई वर्ष के साथ सपरिवार रहता था। रविवार सुबह 7 बजे बच्चे जब अपने मम्मी पापा को ढूंढ़ते हुए छत पर पहुंचे तो खून से लथपथ माता पिता को देखकर डर गए। उन्होंने सूचना पड़ोस में दी। घटना की खबर पूरे नगर पंचायत में आग की तरह फैल गई। दोहरे हत्याकांड की वजह साफ नहीं एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की वजह साफ नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया लूटपाट, जमीन जायदाद, परिवार संबंधी अपराध नहीं दिखता। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।