
दो डीजे जब्त, मालिकों पर लगाया जुर्माना।
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू//6.3.23
पखांजूर–
बोर्ड परीक्षा के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए डीजे बजाना डीजे मालिकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे बाक्स, जनरेटर, डीजे मिक्सर, पिकअप वाहन को जब्त किया।
पखांजूर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजा रहे डीजे संचालकों के विरुद्ध थाना पखांजूर पुलिस ने कार्रवाई की है। पखांजूर मेन रोड व पीवी 3 कापसी क्षेत्र में 4 मार्च को दो पिकअप वाहनों में डीजे मालिक विजय पटनायक, निवासी नवापल्ली पखांजूर और गौतम विश्वास, निवासी पीवी 3 का डीजे काफी तेज आवाज के साथ बजाया जा रहा था। वर्तमान में दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अनावश्यक बाधा उत्पन्ना करने के लिए डीजे मालिकों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रकरण न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय द्वारा दोनों डीजे मालिकों पर अर्थदंड लगाया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी देशमुख, उपनिरीक्षक सत्यम साहू, प्रधान आरक्षक भूआर्य, आरक्षक ईश्वर, तुलसी शामिल थे।