दो नाबालिग बच्चे चोरी प्रकरण में गिरफ्तार किए थे सोना चांदी नगदी सहित 9 लाख 15 हजार रूपये की चोरी

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*साजा में हुये चोरी के बडी वारदात सुलझाने में बेमेतरा पुलिस को 24 घंटे में मिली बडी सफलता
*चोरी हुये समस्त नगदी एवं सोना-चांदी के जेवरात बरामद
*2 नाबालिक बच्चे हुए गिरफ्तार
बेमेतरा= 9 जुलाई 2022 के दरम्यानि रात अज्ञात चोरो द्वारा साजा स्थित हार्डवेयर व्यापारी भगवानदास राठी के यहां एवं एक मोबाईल दुकान में चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया था सूचना मिलते ही थाना साजा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को तत्काल घटना स्थल पहुचने एवं वही कैम्प करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियो का धरपकड हेतु रवाना किया गया। जिसमें से एक टीम को घटना में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालको को जिला राजनांदगांव डोगरगढ रेल्वे स्टेशन के पास से पकडने में सफलता मिली एवं उनके निशानदेही पर चोरी हुये संपुर्ण नगदी एवं जेवरातों को बरामद कर लिया गया। बरामद मशरूका में 12 तोला सोना एवं साढे पांच ग्राम चांदी कीमती करीबन 7,35,000/- रूपये एवं नगदी रकम 1,56,340/- रूपये, लैपटाप कीमती करीबन 23,000/- रूपये, मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 9,15,340/- रूपये को बरामद किया गया।
* प्रकरण की विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालको को आज दिनांक 12.07.2022 को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
            उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्धाज, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, अनुपम शर्मा, डामेश्वर राजपूत, येमन बघेल, आरक्षक इंदर मन निषाद, रामानुज जायसवाल, जयकिशन साहू, मुकेश चंद्रवंशी, सौरभ राजपूत, विक्रम सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button