

रिश्ते में ननद और भांजी थीं. एक दिन दोनों लड़कियों ने मजाक मजाक में आनंदु नाम से फेसबुक प्रोफाइल Fake Facebook Profile बनाया. और अपनी ही भाभी Bhabhi को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. भाभी ने इसे एक्सेप्ट भी कर लिया. दोनों लड़कियों ने लड़का बन अपनी ही भाभी से बातचीत शुरू की और ये बातचीत इतना आगे बढ़ी कि लड़कियों द्वारा बनाई गई फेक प्रोफाइल Fake Profile वाले लड़के के लिए भाभी जान भी देने को तैयार हो गई. शादीशुदा महिला लड़के के लिए पीछे की हकीकत समझ नहीं पाई. और उसके साथ भागने को तैयार हो गई जबकि जिससे वह बात करती थी, वह अस्तित्व में ही नहीं था. यहाँ तक कि महिला ने उस कथित लड़के के साथ रहने के लिए अपने नवजात बच्चे को भी मार दिया. इसके भी दो लड़कियों ने भी जान दे दी.
इस तरह फेसबुक Facebook पर रिश्तेदारों के बीच एक खौफनाक मजाक ने तीन लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक नवजात बच्चा New Born Child भी शामिल है. ये मामला केरल के कोल्लम जिले का है. केरल पुलिस Kerala Police ने ये चौंका देने वाला खुलासा किया है. इस साल जनवरी में जन्म के महज कुछ घंटे बाद एक नवजात बच्चा सूखे पत्तों की ढेर में मिला था. नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कोल्लम के कल्लूवथुक्कल गांव की निवासी रेशमा नवजात की माता है. महिला को जून में गिरफ्तार किया गया.
जांच के दौरान रेशमा ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर आनंदू नामक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई और व्यक्ति के साथ रहने के लिए उसने बच्चे को मरने के लिये छोड़ दिया था. हालांकि वह व्यक्ति से कभी मिली नहीं थी. पुलिस के अनुसार महिला की शादी विष्णु नामक व्यक्ति से हुई थी. महिला मां बनने वाली थी. महिला के इस फेसबुक मित्र Facebook Friend की जांच के लिए पुलिस ने महिला की ननद आर्या और भांजी ग्रीष्मा को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस ने उन्हें इसलिए तलब किया क्योंकि रेशमा अपने कई फेसबुक अकाउंट में से एक को आर्या के नाम पर लिए गए सिम से चलाती थी.
अब इस घटना में रोचक मोड़ तब आया, जब दोनों लड़कियों आर्या और ग्रीष्मा ने कथित रूप से नदी में कूदकर जान दे दी. ये वही लड़कियां थीं जो अपनी भाभी से लड़का बन करती थीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ग्रीष्मा के एक पुरूष मित्र से पूछताछ की जिसने खुलासा किया कि आर्या और ग्रीष्मा ने आनंदू नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था और वे रेशमा से बातचीत कर मजाक करती थीं.
पुलिस को पता चला कि कथित रूप से आत्महत्या से पहले आर्या ने अपनी सास को इस मजाक के बारे में बताया था. मजाक करने वाली आर्या भी शादीशुदा थी. आर्या के पति ने बाद में मीडिया को बताया कि वह पुलिस का शुक्रगुजार है जिसने यह पता लगाया कि उसकी पत्नी ने आखिर जान क्यों दी. उसने बताया कि उसे इस मजाक के बारे में कोई भनक नहीं थी. रेशमा की गिरफ्तारी की खबर सुनकर विदेश से लौटे उसके पति ने बताया कि अगर उसे किसी ने भी इस बारे में बताया होता तो शायद वह ऐसा होने से रोक सकता. पुलिस ने बताया कि वर्तमान में कोविड19 से संक्रमित पाये जाने के बाद रेशमा एक पृथकवास केंद्र में न्यायिक हिरासत में है. इस तरह से फेसबुक पर भाभी से मजे लेने के लिए बनाये गए अकाउंट का मामला इतना गंभीर हुआ कि न सिर्फ कई परिवार बिखर गए बल्कि नवजात बच्चा, और दो लड़कियों की जान भी चली गई.