दो साल से लापता बच्ची घर की सीढ़ियों के नीचे जिंदा मिली, जानें क्या है मामला?

न्यूयार्क: पुलिस जिस बच्ची को 2 साल से तलाश कर रही थी, वो अपने घर की सीढ़ियों के नीचे बने सीक्रेट रूम में मिली है. माना जा रहा है कि कस्टडी न मिल पाने के बाद माता-पिता (Parents) ने ही अपनी चार साल की नन्ही बच्ची का अपहरण (Kidnap) कर लिया और उसे गुप्त ठिकाने में दो साल तक छिपाने में कामयाब रहे. बच्ची की उम्र अब 6 साल हो गई है.

पूरी तरह ठीक है बच्ची

बच्ची 2019 से लापता थी. हाल ही में वो पुलिस को न्यूयार्क (New York) के हडसन स्थिति अपने घर की सीढ़ियों के नीचे बने खास चैंबर में मिली. बच्ची का स्वास्थ्य बेहतर है. समझा जाता है बच्ची को उसके जैविक माता-पिता ने अगवा कर लिया था. न्यूयार्क पुलिस ने बताया कि घर की सीढ़ियों के नीचे बने चैंबर से छह साल की बच्ची पैसली शुल्टिस को बरामद किया गया है. बच्ची सही सलामत और स्वस्थ है.

छोटा और ठंडा था कमरा

कहा जा रहा है कि पैसली को उसके जैविक माता-पिता किम्बर्ले कूपर और किर्क शुल्टिस ने अगवा कर लिया था. इन दोनों के पास बच्ची को अपने पास रखने का कानूनी अधिकार नहीं है. साल 2019 में कस्टडी नहीं मिलने के बाद ही पैसली गायब हो गई थी. पुलिस का कहना है कि अपहरण के बाद पैसली को घर के गुप्त कमरे में रखा गया, जो काफी छोटा, ठंडा व नमी वाला था.

ऐसे बच्ची तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने बताया कि सोमवार को उन्हें बच्ची के बारे में सुराग मिला था. घर की तलाशी के दौरान जब उन्होंने सीढ़ियों पर लगी लकड़ी हटाई, तो उन्हें बच्ची के पैर नजर आए. इसके बाद बच्ची को वहां से बाहर निकाला गया. हालांकि, बच्ची की मां का कहना है कि उसने 2019 के बाद से उसे नहीं देखा. उसे लग रहा था कि कूपर उसे लेकर पेंसिल्वेनिया भाग गया है. पुलिस ने बच्ची के माता-पिता और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके बच्ची को उसके कानूनी अभिभावकों के हवाले कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button