देश विदेश कीबॉलीवुडमनोरंजन

‘द कश्मीर फाइल्स’: रायपुर में खाली सीटों के बाद भी हाउसफुल का बोर्ड लगाने की जांच, PVR प्रबंधन पहुंचा थाने

छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर सियासी आरोपी-प्रत्यारोप के बीच आबकारी विभाग ने मल्टी प्लेक्स में मूवी-शो में सीटें खाली होने के बाद भी हाउसफुल का बोर्ड लगाए जाने की जांच की। विभाग ने दावा किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। यह केवल अफवाह है। इधर पीवीआर प्रबंधन ने माहौल खराब करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत की है।

सिटी सेंटर मॉल पंडरी में सिनेमा संचालित करने वाली संस्था PVR के खिलाफ आबकारी विभाग को यह शिकायत मिली थी कि पीवीआर मूवी शो में सीटें खाली होने के बाद भी दर्शकों को टिकट नहीं दे रहा है और शो हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। आबकारी विभाग ने पूरे मामले की जांच की और रिपोर्ट में यह कहा कि 11 मार्च को पीवीआर की बुकिंग चार्ट में 50% दर्शकों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पहली बार 3 शो में दिखाया गया। 12 मार्च को 100% क्षमता के साथ फिल्म का 4 शो में टिकट बेचा गया और दिखाया गया। सीटें खाली होने के बाद हाउसफुल की बात सिर्फ अफवाह है।

पीवीआर में 15 मार्च को 10 शो दिखाया गया
जांच अधिकारी के अनुसार PVR में रविवार को फिल्म के 9 शो तथा सोमवार को फिल्म के 8 शो को पूरी क्षमता के दिखाया गया। 15 मार्च को फिल्म 10 शो में दिखाई जा रही है। जांच अधिकारी के अनुसार दोपहर 3.25 बजे के शो में 267 सीटों में से 256 सीटें फुल थीं तथा सायं 5.45 बजे की शो के 176 में से सभी टिकट बिक चुके थे। जांच अधिकारी के अनुसार ये आंकड़ा पीवीआर संचालक के बुकिंग चार्ट से लिया गया है।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत 
रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर माल में संचालित पीवीआर ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ देवेंद्र नगर पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराई है। पीवीआर प्रबंधन का कहना है कि 12 मार्च से शासन के आदेशानुसार 100% क्षमता के साथ पीवीआर में फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स भी शामिल है। पीवीआर ने कहा है कि दर्शकों की मांग के आधार पर PVR ने फिल्म के शोज बढ़ा दिए हैं। फिल्म की टिकट न देने की बात पूरी तरह से झूठी है। प्रबंधन ने कहा कि फिल्म से संबंधित टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे जा रहे हैं। बता दें कि मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने गए भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा का पीवीआर में सीटें खाली होने के बाद भी हाउसफुल बताने को लेकर विवाद का वीडियो वायरल हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button