
@पटवारियों ने बताया अत्यंत निराशाजनक
@कलेक्टर को ज्ञापन देकर,जल्द तनख्वाह दिलाने मांग की
असलम खान आपकी आवाज

धरमजयगढ़ रायगढ़ न्यूज़:-
जिले के धरमजयगढ़ तहसील के 11 पटवारियों के वेतन रोक दिया गया। जिससे राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा रायगढ़ के द्वारा कलेक्टर के नाम पत्र सौंप कर वेतन रोके जाने को अत्यंत खेदजनक बताते हुए वेतन दिलाए जाने की मांग की गई है। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष भागवत कश्यप के नेतृत्व में पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल ने आज 30 सितंबर को कलेक्टर के नाम पत्र सौंप कर धरमजयगढ़ तहसील के 11 पटवारियों का वेतन दिलाने की मांग की। संघ के जिला शाखा अध्यक्ष श्री कश्यप का कहना है कि NIC रायपुर द्वारा दिनांक 02-09-2021 से13-09-2021 तक सर्वर मेंटेनेंस के नाम पर भुईयाँ साफ्टवेयर बंद रख गया था। उक्त दिनांक के बाद भी भुईयाँ साफ्टवेयर आज दिनांक तक सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है। उसके बावजूद धरमजयगढ़ के पटवारियों द्वारा गिरदावरी कार्य पूर्ण किया गया है, फिर भी गिरदावरी कार्य आन लाईन फसल एंट्री का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण 11 पटवारियों का माह सितंबर 21 का वेतन रोका गया है। जिससे कलेक्टर के नाम पत्र सौंप कर पीड़ित पटवारियों का वेतन दिलाए जाने की मांग की गई है।