धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 11 लोगों ने किया रक्तदान

असलम खान धरमजयगढ़ :- स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में आज रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ,जिसमें कुल11 लोंगों ने रक्तदान किया है ।
बता दें,धरमजयगढ़ सिविल हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में नगर सहिंत गांव के लोगों ने रक्तदान कर इस महादान मे अहम हिस्सेदारी निभाई हैं।
वहीं आपको बता दे,धरमजयगढ़ नगर के एल्डरमैन युवा नेता श्याम साहू ने भी धरमजयगढ़ हॉस्पिटल पहुंचकर शिविर में बड़ी सहजता व प्रसन्नभाव से रक्त दान किया।वहीं धरमजयगढ़ जनपद पंचायत में तकनीकी सहायक के पद पर पदस्थ टिकेंद्र साहू एवं उनके साथी राकेश कुशवाहा को जैसे ही ब्लड डोनेट की जानकारी हुई तो वे समय पर अस्पताल पहुंच गए और खुशी के साथ रक्तदान किया।रक्तदान के बाद उन्होंने कहा की इस पुनीत कार्य को करने से उन्हें आत्मिक सुख मिलती है।
रक्तदान शिविर के विषय मे धरमजयगढ़ बीएमओ बीएल भगत ने कहा,कि अगर हमे पर्याप्त समय और मिल जाता तो रक्तदान दाताओं की संख्या निसंदेह और बढ़ गई होती कुछ लोग बैक्सीनेशन की वजह से शिविर में नही आ सके,जिसका हमे खेद है।
वहीं बीएमओ का कहना है कि धरमजयगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, लिहाजा यहां अमूमन देखा जाता है,की ब्लड के लिए जिला हॉस्पिटल जाने में काफी दूरी व परेशानी का सामना करना पड़ता है।अगर ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग सामने आकर ब्लड डोनेट करें, तो करीब करीब सभी ग्रुप के खून हमारे पास उपलब्ध रहेंगे। जो बिषम परिस्थितयों में लोगों के लिए एक प्रकार से संजीवनी का काम कर सकता है।लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता हैं। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button