धरमपुरा में सतनामी समाज के प्रतीक जैतखम्ब को जलाए जाने पर प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने सौंपा एसपी को ज्ञापन
-मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को भी ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग:- प्रवीण माहेश्वरी
आशीष तिवारी रायपुर
छत्तीसगढ़/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के ग्राम धरमपुरा-कबीरधाम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सतनामी समाज की आस्था के प्रतीक जैतखम्ब को जलाए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने एसपी को ज्ञापन सौंपा तथा मामले की निष्पक्ष जांच कर दंडनीय कार्यवाही करने की मांग की है।
जैतखम्ब जलाने वाले मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है और उचित कार्यवाही करने की मांग सतनामी समाज द्वारा की जा चुकी है।
प्रदेश सतनामी समाज के रायपुर जिलाध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि कवर्धा जिले के ग्राम धरमपुरा में समाज की आस्था(जैतखम्ब) को जलाया गया है जिससे सतनामी समाज मे भारी आक्रोश है। इसलिए समस्त संगठनों ने 5 जनवरी को बैठक कर मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना की उचित कार्यवाही करने कि मांग करेगी।
सतनामी समाज के प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे एवं प्रदेश सतनामी समाज के रायपुर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण महेश्वरी ने बताया कि ग्राम धरमपुरा-कबीरधाम रायपुर रोड स्थित सतनामी समाज की आस्था के प्रतीक मानने वाले जैतखम्ब को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलाए जाने का निंदनीय कृत्य किया गया है, जिससे सतनामी समाज की आस्था को ठेस एवं समाज को आहत पहुँची है। समाज के साथ इस तरह का षड़यंत्र करना उचित नही है।
इस निंदनीय कृत्य पर सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द जांच पड़ताल कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग एसपी के नाम ज्ञापन सौंप की है।तथा उचित कार्यवाही ना करने पर समाज द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है।