धर्मनगरी में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

सुजेश तुरकर
आपकी आवाज
*धर्मनगरी में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा*
*60 वर्षों से चली आ रही परम्परा, नए रथ में निकली यात्रा*
डोंगरगढ़_ धर्मनगरी डोंगरगढ़ में विगत 60 वर्षों से जगन्नाथ रथ यात्रा पर्व की चली आ रही हैं, इसी परंपरा को बनाए रखते हुए  नवीन रथ के साथ नगर भ्रमण का आयोजन इस वर्ष किया गया। आज दोपहर 12  बजे महावीर मंदिर से जगत के महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी,सुभद्रा माता व बलभद्र महाराज नए रथ में विराजमान होकर निकले।
*आपको बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा महावीर मंदिर प्रांगण से निकलकर थाना चौक, हाई स्कूल चौक, गोलबाजार, बुधवारीपारा, रेल्वे चौक,खंडूपारा, जयस्तंभ चौक होते हुए पुनः महावीर मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर विधि विधान से महाआरती  कर प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button