
वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद द्वारा शिविर लगाकर किया गया राशनकार्ड क़ा नवीनीकरण*
**आप की आवाज **
बेमेतरा =आज वार्ड क्रमांक 11 बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में पार्षद नीतू कोठारी ने शिविर लगाकर राशनकार्ड को नवीनीकरण किया गया। पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि आज शिविर के माध्यम से नवीनीकरण किया गया है 1 माह के भीतर सभी को राशनकार्ड प्राप्त हो जाएगा। राशनकार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि 29 फरवरी है। हितग्राही स्वयं मोबाइल से आवेदन कर सकते है जिन हितग्राहियों के पास मोबाइल नही है वें खाद्य विभाग द्वारा आवंटित उचित मूल्य दुकान में जाकर भी नवीनीकरण करवा सकते है।
















