
गंभीर धाराओं में मिली जमानत
लैलूंगा- थाना लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 दिसंबर की रात बाजार पारा में लड़ाई का मामला 18 दिसंबर को सुबह लैलूंगा थाना में दर्ज कराया गया था महिला संबंधित अपराध को संज्ञान में लेते हुए लैलूंगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संतोष यादव, सोनू यादव, ललित यादव विकास यादव व अन्य पर धारा 354 , 354 (क),354 (ख), 354 (ड) भादवि 8 17 पोस्क एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर 23.12.22 को रिमांड पर भेजा गया ।
जानकारी अनुसार दिनांक 17 दिसम्बर 22 को प्रार्थी पीड़िता बर्थडे पार्टी में गए थे जहां आरोपी संतोष यादव, सोनू यादव, ललित यादव, विकास यादव मिले चारों लोग प्रार्थी को देखकर क्यों आए हो पार्टी में बोल कर अश्लील गाली – गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर संतोष यादव, सोनू यादव, ललित यादव, विकास यादव, हाथ मुक्का से प्रार्थी एवं अहिता को मारपीट किए जो सिर शरीर गर्दन कान में चोट लगा है! पीड़िता के रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं आहत का मुलाहिजा कराया गया एवं घटनास्थल निरीक्षण कर प्रार्थी एवं आहिता के कथन पर ललित यादव द्वारा आहिता को बीच में आने वाली कौन हो कहकर पीड़िता के साथ बेज्जती करने की नियत से हाथ पकड़ने लगा। अपराध क्रमांक 354, 354 (क), 354(ख), 354(ड) भादवि 8,17 पास्को एक्ट का घटित होना पाए जाने से धारा 354, 354 (क), 354 (ख), 354 (ड) भादवि 8,17 पास्को एक्ट जोड़ा गया । प्रकरण के आरोपीयों का पता तलाश कर आरोपियों संतोष यादव, सोनू यादव, ललित यादव, विकास यादव सभी निवासी बाजार पारा लैलूंगा को पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया।
पूरा मामला बर्थडे की आड़ में धर्मांतरण का
बाजारपारा में 17 दिसंबर की रात हुई घटना की जानकारी लेने पर पता चला कि दो तीन साल पूर्व ही धर्मांतरित हुए एक परिवार के द्वारा अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था जिसमें बाजारपारा के अनेक नाबालिक बच्चों को बुलाया गया। धर्म विशेष के चार लोगो की उपस्थिति में धर्मांतरण किये जाने का मामला सामने आया।जिन्होंने अपने आप को मेहमान बताया। मोबाइल दुकान में कार्य खत्म कर अपने घर जाते समय संतोष यादव व साथी की नजर उक्त कार्यक्रम में गयी और प्रार्थना की आवाज सुनकर स्थल पर गया जंहा बच्चों को बाइबिल पढ़ाया जा रहा था। विरोध करने और थाने में जाकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया।थाने में रिपोर्ट के बाद घर वापसी जाने पर ओमप्रकाश महंत से कहासुनी हुई थी। बाताबाती गालीगलौच की घटना को दबाव में नाबालिक से छेड़छाड़ का गंभीर मुकदमा बना दिया गया।
सभी आरोपियों को न्यायालय से मिली जमानत
दिनाक 24.12.22 को सभी आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गयी और जेल से रिहा भी कर दिया गया। गंभीर धाराओं में जमानत मिलने से मामले को भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि धर्मांतरण का विरोध करने पर मिशनरी के दबाव में गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा बनाया गया।जबकि मामला थाना में धर्मांतरण का लिखित आवेदन देने के कारण दूसरे पक्ष से मामूली कहासुनी का था विवेचना में गंभीर धारा दबाव में निराधार दर्ज किया गया है।
हिन्दू समाज ने उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
समस्त हिन्दू समाज की ओर से आज अनूविभागिय अधिकारी पुलिस के नाम से थाना प्रभारी लैलूंगा को सौपे ज्ञापन में बाताबाती की घटना पर फर्जी एफ आई आर कराने और बर्थडे की आड़ में धर्मांतरण की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। गंभीर धाराओं में धर्मांतरण का विरोध करने वालो पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया। जिससे साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगड़ने की साजिश बताया है। सौपे ज्ञापन में बर्थडे की आड़ में धर्मांतरण को तत्काल संज्ञान में लेकर कारीवाहि करने की मांग की गई है। आंदोलन और चक्काजाम किये जाने का भी उल्लेख ज्ञापन में किया गया है।