धर्मांतरण हमारे देश को कमजोर करने की इंटरनेशनल साजिश है: नंदकुमार साय।

हमारे छत्तीसगढ़ में राज्य के दूरस्थ अंचल सरगुजा जिले के कुन्नी ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय धर्मांतरण विरोध में आयोजित सभा में पहुंचे, जहां पर पहले से ही राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, जनजाति मोर्चा के प्रमुख राम लखन सिंह पैंकरा तथा अनुराग सिंह देव समेत भारी मात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुन्नी मार्केट से भारी मात्रा में जन समुदाय पदयात्रा करके सभा स्थल पर पहुंचे जहां पर उद्घोष के साथ मंचासीन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा धर्मांतरण का भारी विरोध किया गया तथा समाज के लोगों को मिशनरियों और उनके एजेंटों से सावधान रहने की बात कही गई तथा जिन लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरित कर दिया गया है, उन्हें अपने मूल धर्म में वापस लाने का आह्वान किया गया। वर्तमान सरकार द्वारा धर्मांतरण करने वाले दलालों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सभी नेताओं ने आगाह किया कि इसे एक षड्यंत्र और मिशन के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है लेकिन किसी भी कीमत पर देश की अस्मिता और एकता को टूटने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button