धर्मेंद्र सिंह पर लगा गंभीर आरोप, थाने में हुई 377 कि रिपोर्ट दर्ज
धर्मेंद्र सिंह पर लगा गंभीर आरोप, थाने में हुई 377 कि रिपोर्ट दर्जसक्ती। नगर में आज तड़के एक भूचाल आया इस भूचाल का नाम था सक्ती रियासत के राजा जिनका हाल ही में राजतिलक हुआ है कि खिलाफ एक नजदीकी रिश्तेदार महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।ज्ञात हो कि गत कुछ माह पूर्व ही राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने दत्तक पुत्र धर्मेंद्र सिंह का राजतिलक कर सक्ती रियासत के राजा घोषित किया था। राज महल के झगड़े विगत कई वर्षों से सड़कों पर देखने को मिले वहीं राजतिलक को लेकर भी बड़ी रानी गीताराणा सिंह द्वारा अवैध करार की बात कही गई थी। वहीं राज परिवार के झगड़े थाना, न्यायालय तक चल रहे हैं। इसी बीच आज एक भूचाल के रूप में बात उठी और पता चला कि राजपरिवार की एक महिला ने आरोप लगाया कि 9 जनवरी की रात 9 बजे धर्मेंद्र सिंह आए और महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की, जिसकी लिखित सूचना के बात सक्ती पुलिस हरकत में आई और महिला के आवेदन के अनुरूप मामले पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज की गईं, वहीं धर्मेंद्र सिंह के ऊपर धारा 450, 354 और 377 आईपीसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस संबंध पर धर्मेंद्र सिंह से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे बढ़ते राजनीतिक भविष्य को खत्म करने की ऊंचे स्तर पर साजिश की जा रही है। मैं एक सम्मान जनक पद के साथ साथ सक्ती रियासत के भी बड़े पद पर आसीन हूं और मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है, इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करूँगा और घटना स्थल परिसर की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी घटना होना या ना होना की भी पुष्टि की जानी चाहिए।